The Indicated price is inclusive of 18% GST

UPPSC प्रीलिम्स क्रैश कोर्स 2025 – UPPSC प्रारंभिक परीक्षा की उच्च-स्तरीय तैयारी

क्या आप UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 को लक्ष्य बना रहे हैं? तो प्रस्तुत है आपके लिए निहित आवश्यकताओं से परिपूर्ण एवं उत्तर प्रदेश-केंद्रित UPPSC प्रीलिम्स क्रैश कोर्स - जिसमें टेस्ट, करेंट अफेयर्स, CSAT एवं 100+ घंटे की प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं प्रेरक कक्षाएँ शामिल हैं
चाहे आप पहली बार परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी हों अथवा सुव्यवस्थित रिवीजन के प्रति आकांक्षी एक सजग प्रतियोगी हों, यह कोर्स आपके लिए विशेष है, क्योंकि इस क्रैश कोर्स में सब कुछ एक साथ उपलब्ध है - टेस्ट, वर्कबुक, विशेष सत्र एवं  UPSC-UPPSC के अनुभवी मणिकांत सर द्वारा मेंटरशिप।

2025 हेतु सर्वाधिक विश्वसनीय UPPSC प्रारंभिक परीक्षा क्रैश कोर्स

उत्तर प्रदेश PCS की तैयारी के लिए विशेष रूप से तैयार इस कोर्स में पिछले ट्रेंड्स के गहन विश्लेषण, अधिक महत्त्वपूर्ण GS थीम्स एवं क्षेत्र-विशिष्ट विषय विशेषज्ञता  को एक समयबद्ध, विशिष्ट प्रोग्राम में एकीकृत किया गया है।

इस प्रोग्राम में भारत के सबसे प्रतिष्ठित UPSC एडुकेटर को शामिल किया गया है, साथ ही इस प्रोग्राम से UPPSC तैयारी परिदृश्य के आधार में समान एकेडमिक इंटीग्रिटी सुनिश्चित होगी।

रणनीति+संरचना के साथ UPPSC प्रारंभिक परीक्षा की संपूर्ण कवरेज

40 फुल-लेंथ UPPSC टेस्ट

वास्तविक प्रश्न पत्र अनुरूपता के साथ GS + UP-विशिष्ट विषयों की कवरेज

 

CSAT कक्षाएँ (ऑनलाइन)

UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए कंप्लीट CSAT ट्रैनिंग एवं प्रैक्टिस

 

वर्क बुक

PYQ + UPPSC ट्रेंड एनालिसिस पर आधारित अभ्यास प्रश्न

मणिकांत सर द्वारा ओरिएंटेशन सेशन

प्रथम दिन से ही रणनीति संबंधी समझ एवं स्टडी फोकस की प्राप्ति

100+ घंटे के एक्सपर्ट सेशन

थीम-आधारित लेक्चर + विस्तृत राज्य-विशिष्ट विवरण

उत्तर प्रदेश आधारित विशेष सेशन

भूगोल, महाजनपद, क्षेत्रीय राजवंश (कन्नौज, अवध, शर्की), 1857 का विद्रोह, स्वतंत्रता आंदोलन में उत्तर प्रदेश की भूमिका

उत्तर प्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25

MCQ पोटेंशियल डिकोडिंग के साथ क्षेत्रवार (यथा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, आदि आधारित) विश्लेषण

उत्तर प्रदेश राज्य बजट 2025-26

नीति + अभिशासन के दृष्टिकोण से गहन बजट समीक्षा

1-वर्ष के करेंट अफेयर्स

UPPSC पैटर्न के आधार पर संकलित राज्य + राष्ट्रीय मामले

 

थीमेटिक मैपिंग सेशन

10-वर्ष की UPPSC प्रारंभिक परीक्षाओं के ट्रेंड  पर आधारित - इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण

 

हैंडआउट 

याद रखने में सहायक सत्र-वार संक्षिप्त, एग्जाम-रेडी हैंडआउट

टेस्ट डिस्कशन

मेंटर द्वारा इवैल्यूएशन एवं प्रश्नपत्र-वार उत्तर विश्लेषण

यह क्रैश कोर्स विशेष क्यों ?

  • वास्तविक UPPSC ट्रेंड्स के अनुरूप प्रारंभिक परीक्षा-स्वरूप के टेस्ट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता
  • उत्तर प्रदेश-विशिष्ट इतिहास, राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था पर थीमेटिक सेशन - न कि केवल जेनेरिक सामान्य अध्ययन
  • स्मार्ट कंटेंट प्राथमिकता निर्धारण के लिए 10-वर्ष के  प्रारंभिक परीक्षा मैपिंग दृष्टिकोण
  • निहित CSAT कवरेज - अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं
  • प्रभावी मेंटरशिप-प्रेरित प्रेप कल्चर, जिसका आधार है रणनीति एवं समझ
     

यह क्रैश कोर्स इस प्रकार तैयार किया गया है कि आप समय बचाएँ, शंका/दुविधा को कम करें, साथ ही आपकी तैयारी सहज एवं प्रभावी बने।

विशिष्ट सह लक्षित मूल्यांकन – सफल परिणाम

UPPSC मात्र एक और परीक्षा नहीं है - अपितु यह गहनता, स्टेट अवेयरनेस एवं अनुशासित रणनीति का टेस्ट है।
यह एकमात्र क्रैश कोर्स है जिससे आपको तीनों मोर्चों पर तैयार होने में सहायता प्राप्त होती है। हिंदी क्षेत्र के सर्वाधिक विश्वसनीय सिविल सेवा मेंटर-वर्ग की उपलब्धता से परिपूर्ण, यह वह स्थान है जहाँ सजग सह मेधावी अभ्यर्थी आते हैं एवं समर्पण भाव के साथ सफलता प्राप्त करते हैं