मुख्य परीक्षा टेस्ट सीरीज 2025

अधिकांश अभ्यर्थी असफल इसलिए नहीं होते कि उनके पास पर्याप्त ज्ञान नहीं होता, अपितु इसलिए असफल होते हैं क्योंकि वे दबाव में अपनी जानकारी को संरचना, स्पष्टता एवं वास्तविक स्वरुप प्रदान करने के साथ अभिव्यक्त नहीं कर पाते।
यह मात्र एक टेस्ट सीरीज़ नहीं है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जो अपनी लेखन क्षमता को बेहतर बनाने, UPSC की अपेक्षाओं के अनुरूप तालमेल सुनिश्चित करने एवं एक रैंकर की तरह तैयारी करने में आपके लिए सहायक है।
प्रत्येक टेस्ट, प्रत्येक फीडबैक, प्रत्येक मेंटरशिप सत्र का उद्देश्य ज्ञान एवं अंकों के मध्य निहित अंतराल को कम करना है।

इस प्रोग्राम की विशेषताएँ:

  • कुल 17 टेस्ट
    7 विषयवार टेस्ट: GS1, GS2, GS3, GS4, नीतिशास्त्र, अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय संबंध
    10 फुल-लेंथ टेस्ट: निबंध+ GS1 से GS4 (प्रत्येक 250 अंक)
     
  • प्रत्येक टेस्ट के लिए मॉडल उत्तर
    आपके प्रदर्शन का समुचित आकलन संभव हो, इसके लिए सुव्यवस्थित, प्रासंगिक एवं उच्च स्तर वाले उत्तर।
     
  • BAR-कोडेड फीडबैक व्यवस्था
    आपके उत्तरों को कंटेंट की गहनता, संरचना, उदाहरण, अवधारणात्मक समझ एवं प्रासंगिकता जैसे घटकों में विभक्त किया जाएगा।
    आपको तीन स्तंभों के अंतर्गत एक पर्सनलाइज्ड  फीडबैक शीट प्राप्त होगा:
    बेंचमार्किंग– आपकी वर्तमान स्थिति
    एनालिसिस– आपने क्या सही एवं क्या गलत किया
    रेक्टिफिकेशन– आगे कौन-सी पहल करनी है, साथ ही यह भी कि उक्त पहल किस प्रकार संभव होगी
     
  • प्रत्येक टेस्ट पश्चात वन-टू-वन मेंटरशिप
    स्ट्रैटेजिक फीडबैक सेशन जिनसे आप अपनी प्रश्नपत्र-वार रणनीति तैयार कर सकेंगे, उसे पुनः व्यवस्थित कर सकेंगे एवं आवश्यक सुधार के साथ प्रभावी बना सकेंगे।
     
  • UPSC-अनुरूप टेस्टिंग पैटर्न
    सभी प्रश्न नवीनतम UPSC ट्रेंड पर आधारित होंगे, जिनसे कंटेंट एवं कठिनाई स्तर दोनों में प्रासंगिकता सुनिश्चित होती है।
     
  • ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध
    ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रारूप में उपलब्ध | हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम
    •